STORYMIRROR

आओ वोट दे

आओ वोट दे

1 min
566


आओ हम सब वोट दे ,

अपने सपनो को आकार दे

लोकतंत्र कोई मज़ाक नहीं,

वोट देकर आओ बता दे

खून चूसे जो अत्याचारी

उसके खिलाफ वोट दे

देशहित को जो रक्खे

अपनों से आगे उसके वोट दे


बेईमान ,भ्र्स्ट और लूटेरो

को अब ना जीतने दे

वोट अपना है कीमती इसको ऐसे न

ज़ाया करे भ्रस्टाचार की लड़ाई में

हम भी अपना योगदान करे

नए ताकतवर भारत के लिए

आओ मिलकर वोट करे


देश की एकता और अखंडता जो बनाये रक्खे

दुनिया में जो देश की शान बनाये उनको वोट दे

बेरोजगारी और भुखमरी से जो लड़ाई लड़े

देश को प्रगति के पथ पर ले जाये उनको वोट दे


किसी के बहकावे पर अपनी ये ताकत मत खो दे

किसी विषधर को अपना ये कीमती वोट मत दे

इस पवन त्यौहार को हम सब मिलकलर मनाये

आओ देश को आगे रख कर अपना वोट दे


पांच साल के बाद आता है ये मौका यूं न जाने दे

देख समझ के अपने विवेक से अपना वोट दे

चंद झूठे ख्वाब के लिए वोट का व्यापार न होने दे

आओ हम सब वोट दे , अपने सपनो को आकार दे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract