STORYMIRROR

Vinod Kumar Mishra

Inspirational

4  

Vinod Kumar Mishra

Inspirational

आओ ऐसा हम महल बनाये

आओ ऐसा हम महल बनाये

1 min
404

आओ ऐसा हम महल बनाये

जहाँ हर ईंट की भागीदारी हो

सबको गुमान हो अपने दम पर

ताक़तवर फिर महल हमारा हो।


ईंटें जितनी देश में बिखरी

महल में सबकी हिस्सेदारी हो

कोई कह सके नहीं कम-ज्यादा

सुख शान्ति विकास भरा जीवन हो।


महल बने विशाल और आकर्षक

जब हर ईंट बनाने को तत्पर हो

ऐसे ही हमारा लोकतंत्र है

जिसमें हर मतदाता तत्पर हो।


करें सुनिश्चित शत प्रतिशत मतदान

जिससे अच्छी सरकार हमारी हो

जाति-पाँति अरु धर्म भेद से परे

सबका विकास अनुपम नारा हो।


एक ही छत की छांव में पल कर

फिर ताक़तवर देश हमारा हो

आओ ऐसी हम सब करें प्रतिज्ञा

अब की सबकी भागीदारी हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational