आओ ऐसा हम महल बनाये
आओ ऐसा हम महल बनाये
आओ ऐसा हम महल बनाये
जहाँ हर ईंट की भागीदारी हो
सबको गुमान हो अपने दम पर
ताक़तवर फिर महल हमारा हो।
ईंटें जितनी देश में बिखरी
महल में सबकी हिस्सेदारी हो
कोई कह सके नहीं कम-ज्यादा
सुख शान्ति विकास भरा जीवन हो।
महल बने विशाल और आकर्षक
जब हर ईंट बनाने को तत्पर हो
ऐसे ही हमारा लोकतंत्र है
जिसमें हर मतदाता तत्पर हो।
करें सुनिश्चित शत प्रतिशत मतदान
जिससे अच्छी सरकार हमारी हो
जाति-पाँति अरु धर्म भेद से परे
सबका विकास अनुपम नारा हो।
एक ही छत की छांव में पल कर
फिर ताक़तवर देश हमारा हो
आओ ऐसी हम सब करें प्रतिज्ञा
अब की सबकी भागीदारी हो।
