STORYMIRROR

Pramila Singh

Inspirational

3  

Pramila Singh

Inspirational

आकाश छूती स्वछंद महिलाएं

आकाश छूती स्वछंद महिलाएं

1 min
169

महिलाएं बदल सकती हैं इस दुनिया की तस्वीर

 जरा उन्हें कदम मिलाकर चलने तो दो,


महक की शक्ति है वह सारा का सारा गुलिस्तां

कच्ची कलियों को पहले खिलने तो दो।


देंगी वह तुम्हे प्यार और ममता की घनी छांव 

सुरक्षित माहौल में उन्हें पनपने तो दो।


घुंघट से निकल कर चांद तक जा सकती हैं वो

प्रथाओं को थोड़ा सा बदलने तो दो।


स्वच्छंद माहौल में पली बच्चियां छा गई जहां पर

बेड़ियों को सारे तुम खोलने तो दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational