STORYMIRROR

Dr. Poonam Gujrani

Abstract

4  

Dr. Poonam Gujrani

Abstract

आज की लड़की

आज की लड़की

1 min
307

मां 

चिड़िया कहकर 

मत बुलाओ मुझे

मैं जानती हूं


कल इस आंगन से

उड़ा दोगी

उस आंगन में मुझे

पर मैं 


रहना चहाती हूं

तुम्हारी आंखों में

उकेरना चहाती हूं

सपनों का इन्द्रधनुष

अनंत आकाश में।


मां

मुझे गाय कहकर

मत बुलाओ

मैं जानती हूं

बांध देंगे पिता मुझे

कल किसी ओर खूंटे से


पर मैं बंधना चहाती हूं

पिता की जिजीविषा

बनना चाहती हूं 

उनका अभिमान।


मां मुझे 

पराया धन भी मत कहो

मैं किसी की जेब का

सिक्का नहीं हूं

मैं तकदीर हूं।


तलाश लूंगी

अपनी मंजिल

अपने नन्हे मगर

मजबूत कदमों से।


मां मैं 

कठपुतली नहीं हूं

जो नाचती रहे

धागों के सहारे


नहीं हूं शतरंज की गोटी

कि खेल जाए

कोई भी अपनी मर्जी से।


मां मैं

किरणों का काफिला हूं

जिसके बिना

इस जगत में

जीवन का अस्तित्व नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract