STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract

4  

Bhavna Thaker

Abstract

आहत मन

आहत मन

1 min
462

चित आहत मानस जर्जर है

टूटे सपनो के मनके अब

सुर्ख पलकों से झरते है

दुनिया के सब रंग जान चली

जो तीखा दंशन करते है

दर्द के गीले रस झरते 

इन अँखियन भीतर आग जली

सुख चंचल था दु:ख बोझिल है

जिस उरहल में थे मेघ भरे

अब मरूस्थल कण-कण हीय में भरे

सुख सिरहन कभी बसता था यहीं 

अब अंतर्मन से आह उठे

ना खुशियों की सौगात मिले

दुनिया के नयनों विष धरे

मैं पग-पग सब पहचान चली

मेरे मासूम मन में कसक भरी

चितवन में हर पल शूल चुभे

निर्जन पथ पर में भाग चली

दुनिया के सब रंग जान चली

क्रंदन छोड़ पैरों पे खड़ी 

मैं अब खुद ही लयवान बनी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract