STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Inspirational

4  

Archana kochar Sugandha

Inspirational

आडंबर की चकाचौंध

आडंबर की चकाचौंध

1 min
327

पेड़ की खाल में लिपटा

आदिवासी बेढंगा था

ना था बगुला भगत

ना ही सियार रंगा था।


महंगे आभूषणों से सुसज्जित, 

रंग-बिरंगे परिधान हैं 

आडम्बर के चकाचौंध भरे परिवेश में 

धूमिल हुई इंसान की

असली पहचान हैं।


दिखते कुछ और हैं

बिकते कुछ और है

इंसान के दोगलेपन से 

इंसान ही परेशान हैं। 


आडम्बर के बाज़ार की चकाचौंध में 

दफन हो जाते हैं मुर्दे बिन कफन 

कफन का इंतजाम करने वालों का

कफन का फलता-फूलता कारोबार हैं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational