1971 में,विजय दिवस
1971 में,विजय दिवस
जीत हुई थी हिंदुस्तान की सन 1971 में
बांग्लादेश का जन्म हुआ सन 1971 में
पाक की हालत बहुत ही पतली हुई थी
भारत की सेना हावी हुई सन 1971 में
प्रति 16 दिसम्बर मनाते विजय दिवस,
इसी दिन बना था बांग्लादेश 1971 में
पाकिस्तान को पहना दी थी चूड़ियां,
हिंदुस्तान के वीरों ने सन 1971 मे
सब देशवासी को गौरवान्वित किया,
भारत के शेरों ने पाक को ढेर किया,
आज ही के दिन लोकतंत्र को बचाया,
हिंद ने सत्य जिताया था सन 1971 में
विजय दिवस,विजय को बताता है,
भारत की लोकतंत्र जीत बताता है,
लोकतंत्र का नव सवेरा हुआ था 1971 में
बांग्लादेश जन्म से पाक रोया था 1971 में।
