भारत
भारत
है शान निराली भारत की
हर चीज है प्यारी भारत की
बलिदान दिया हर सैनिक ने
तकदीर सवारी भारत की
हर कोई उल्फ़त से बोले
मीठी है बोली भारत की
अबला न समझ तू अब उसको
सबला है नारी भारत की
राशन दे मुक्त गरीबों को
सरकारें अच्छी भारत की
घर सजते है मंदिर सजते
अच्छी दीवाली भारत की
सैनिक को दो यार सलामी
रक्षा ये करती भारत की।
