STORYMIRROR

aazam nayyar

Inspirational

4  

aazam nayyar

Inspirational

वंदेमातरम

वंदेमातरम

1 min
387


देख दुश्मन तू मेरे ही अब मगर गुस्सा वतन का 

रोज घर में घुस के मारेगा सैनिक अच्छा वतन का 


शान भारत की रहेगा बनके देखो दुश्मनों ये 

हाँ रहेगा उम्रभर कश्मीर तो हिस्सा वतन का


हाँ जिसे कहते है भारत प्यार से सब लोग मिलकर 

सच कहूँ वो इस जहां में नाम है प्यारा वतन का


और कोई हो न लोगो के लबों पर गीत यारों 

हर घड़ी बस हर लबों पर ही रहे नगमा वतन का


वार दुश्मन कर नहीं सकता कभी भी अब लोगो पर 

देखो लोगो सरहदों पर खूब है पहरा वतन का


एकता की है ताकत हिंदू मुस्लिम की ये मिसाली 

यूं रहेगा ऊंचा तिरंगा ही सदा मेरा वतन का 


जान दे दूंगा अपने प्यारे भारत के ही लिये मैं 

हाँ हमेशा सोचा है आज़म ने ही अच्छा वतन का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational