STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

4  

मिली साहा

Inspirational

अपनी सोच को दे उड़ान

अपनी सोच को दे उड़ान

1 min
341

दुनिया के ख़्यालातों का पिंजरा जिसके मन घर कर गया,

उसने खुद को ही नहीं अपनी सोच को भी कैद कर दिया,

रह जाएगा मन का पंछी फड़फड़ाता कुछ कर ना पाएगा,

खुद की सोच को करके लहूलुहान, कोई कैसे जी पाएगा,

जो परोसा इस ज़माने ने, किस्मत समझ स्वीकार करना,

ये डर है तेरे अंदर का, क्यों नहीं सीखता तू इससे लड़ना,

जब तक तेरे अंदर डर विद्यमान दुनिया भी तुझे डराएगी,

पल-पल तेरा व़जूद,तेरे किरदार को क्षीण करती जाएगी,

झांँक कर देख तू अपने अंतर्मन में, कितना शोर है वहांँ,

जिस दुनिया की तुझे फ़िक्र है इतनी वो तेरे साथ है कहांँ,

दुनिया की तो फितरत, बंदिश लगाने का चाहिए बहाना,

गर झुकेगा तू, बिखर जाएगा तेरे ख़्वाबों का आशियाना,

निकाल फेंक उस पिंजरे को, अपनी सोच को दे उड़ान,

खुद चलना सीखेगा जब तू,तभी तो बनेगी तेरी पहचान,

आज कदम जो तेरे लड़खड़ाएंगे,कोई तेरे साथ न होगा,

तुझे अपने जीवन रथ का सारथी, स्वयं ही बनना होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational