STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

यह जवानी है दीवानी

यह जवानी है दीवानी

2 mins
429

राकेश जवानी के नशे में तेज गाड़ी चलाता हुआ गाना गा रहा था उसे अपनी स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं था और ऐसे महसूस कर रहा था जैसे हवा के साथ बातें कर रहा हूं आसमान में उड़ रहा इतनी तेज गाड़ी की हवा को भी चीज भी तेज गति से आगे बढ़ रही थी यह उसकी जवानी का जोश था और ऊपर से सिमर की यादों में बहुत तेज गति से से मिलने के लिए वक्त को भी पीछे छोड़ रहा था तभी अचानक उसने देखा कि रास्ते में एक एक्सीडेंट हुआ है वह एक पल के लिए उसने सोचा कि वह निकल जाए लेकिन नहीं उसकी मानवता ने उसे आवाज लगाई और वो रुक गया उसने उनको और उनको हॉस्पिटल तक पहुंचाया।

आप ठीक हो यह कहकर वह चलने लगा उस आदमी ने कहा कि मैं अक्सर तुम्हें देखता हूं तुम बहुत तेज गाड़ी चलाते हो और मैं सोच रहा था कि तुम जरूर कहीं एक्सीडेंट करोगे लेकिन मैं पैदल चल रहा था और मुझे एक गाड़ी ने टक्कर मार दी और तुमने मुझे बचाया मैं सोचता था कि तुम्हें जवानी का सारा और तुम जवानी में दीवाने होकर इस तरह तेज गाड़ी चलाते हो लेकिन नहीं तुम्हें जवानी के साथ अपनी जिम्मेवारी का अपना पूरा होश है उस आदमी ने उस का धन्यवाद किया और उसे आशीर्वाद दिया राकेश मुस्कुराता हुआ वहां से वापस चला गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract