यह जवानी है दीवानी
यह जवानी है दीवानी
राकेश जवानी के नशे में तेज गाड़ी चलाता हुआ गाना गा रहा था उसे अपनी स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं था और ऐसे महसूस कर रहा था जैसे हवा के साथ बातें कर रहा हूं आसमान में उड़ रहा इतनी तेज गाड़ी की हवा को भी चीज भी तेज गति से आगे बढ़ रही थी यह उसकी जवानी का जोश था और ऊपर से सिमर की यादों में बहुत तेज गति से से मिलने के लिए वक्त को भी पीछे छोड़ रहा था तभी अचानक उसने देखा कि रास्ते में एक एक्सीडेंट हुआ है वह एक पल के लिए उसने सोचा कि वह निकल जाए लेकिन नहीं उसकी मानवता ने उसे आवाज लगाई और वो रुक गया उसने उनको और उनको हॉस्पिटल तक पहुंचाया।
आप ठीक हो यह कहकर वह चलने लगा उस आदमी ने कहा कि मैं अक्सर तुम्हें देखता हूं तुम बहुत तेज गाड़ी चलाते हो और मैं सोच रहा था कि तुम जरूर कहीं एक्सीडेंट करोगे लेकिन मैं पैदल चल रहा था और मुझे एक गाड़ी ने टक्कर मार दी और तुमने मुझे बचाया मैं सोचता था कि तुम्हें जवानी का सारा और तुम जवानी में दीवाने होकर इस तरह तेज गाड़ी चलाते हो लेकिन नहीं तुम्हें जवानी के साथ अपनी जिम्मेवारी का अपना पूरा होश है उस आदमी ने उस का धन्यवाद किया और उसे आशीर्वाद दिया राकेश मुस्कुराता हुआ वहां से वापस चला गया।
