विचारों की सीख
विचारों की सीख


आप जैसे हो वैसे ही रहो न खुद बदलो न दूसरों को बदलने के लिए प्रेरित करो। आप खुद के लिए अगर राजा हो तो कोई भी आपको नौकर नहीं बना सकता। सुंदरता के पीछे हर कोई भाग रहा है लेकिन सुंदर चेहरे से नहीं दिल से होता है। जहां आपकी सुनी न जाए वहां से चुपचाप निकल जाए, जहां आपकी सुनी जाए वहां पूरा वक्त दिया जाए। कवि और लेखक ज्ञान का पाठ पढ़ा सकते है आपकी बुद्धि का विकास कर सकते है। ग़रीब वह नहीं जिसके पास कुछ नहीं ग़रीब तो वह जिसके पास सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं।
सच्ची और कड़वी बातें हर किसी को गलत लगती है और झूठी और दिखावी बातें हर किसी को अच्छी लगती है।
माना कि आप हर किसी की पसंद बन सकते है लेकिन किसी एक के नहीं हो सकते।
जहाँ तिनके तिनके का हिसाब नहीं वहाँ समय नष्ट करने का फायदा नहीं। आप बगीचे में लाखों फूल लगा सकते हो लेकिन एक मुरझाए को देखकर हटा सकते हो। आप किसी के पीछे जितना पीछे भागते हो उतना ही सर ऊंचा कर भगाने की कोशिश करता है। ज्यादा बोल कर कुछ भी बोल दोगे लेकिन कम बोलकर सबको चुप कर दोगे। आप गलत रहोगे तो सही करने लाखों आयेगे लेकिन आप सही होंगे तो गलत करने वाले लाखों आयेगे। आपके हाथ में पैसा है तो हर कोई हाथ मिलाने आता है और नहीं हो दूर से ही सलाम करके भाग जाता है। हर कोई कहता है झुक कर रहना चाहिए लेकिन इतना भी न झुक जाओ कि उठ ही न पाओ। ज़िन्दगी हर दिन कुछ न कुछ सीख जरूर देती है सीखते ही आगे बढ़ जाना चाहिए । उल्लू बनने की सीख आपकी बचपन से लेकर जवानी तक चलती है और बुढ़ापे में आपको वह ज्ञानी बनाती है। जिस दिन अपनी राय छोड़ दूसरों की राय से चलते हो उसी समय से तबाही का आलम शुरू हो जाता है।