STORYMIRROR

Ira Johri

Drama

1  

Ira Johri

Drama

ताली एक हाथ से नहीं बजती

ताली एक हाथ से नहीं बजती

1 min
1.5K

हमने और पड़ोस वाली भाभी जी ने एक ही काम वाली बाई लगा रखी थी।

वह आती घर का काम करने के साथ-साथ ऊपर से भी मेरी मदद कर जाती। यह देख भाभी जी बोली यह हमारे यहां तो बस उतना ही करती है जितना तय किया है जबकि मैं देख रही हूँ कि आपके यहाँ ऊपर के भी बहुत से काम कर रही है।

मैंने कहा- ताली एक हाथ से नहीं बजती है।

मैं उसकी अलग से यथा संभव मदद भी करती रहती हूं। जिसे वह भी समझती है और जो हो सकता है तय काम के अतिरिक्त भी मेरा काम कर जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama