स्वावलंबन

स्वावलंबन

1 min
1.5K


जिज्ञासु विद्यार्थियों ने सर से पूछा, "सर और भी कुछ बताइए न महर्षि सांदीपनि के आश्रम के बारे में।" 

"बच्चों वहां सिर्फ विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता था बल्कि उन्हें भावी जीवन के लिए हर तरह से तैयार किया जाता था। शास्त्रों के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण, दैनिक व्यवहार की बातें भी बच्चों को सिखाई जाती थी। बच्चों को स्वावलंबी बनाया जाता था। बच्चे अपना काम स्वयं करते थे। आश्रम के फल- फूल की व्यवस्था करना, वन जाकर भोजन पकाने के लिए लकड़ियां जुटाना, आश्रम के वातावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाना हर काम शिष्य स्वयं करते थे।"

"सर हम भी स्वावलंबी बनेंगे और हम भी अपने स्कूल को साफ स्वच्छ रखेंगे।

और मध्याह्न भोजन के उपरांत सभी बच्चे और शिक्षक मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई करने में जुट गये। 

तभी गांव के एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। वीडियो इस तरह तैयार किया गया कि उसमें शिक्षक कहीं भी नजर नहीं आये। और उसने वीडियो बनाकर फेसबुक और व्हाट्सएप्प के माध्यम से वायरल कर दिया।

मामले के वायरल हो जाने कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुये संबंधित शिक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी कर दिया। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy