STORYMIRROR

anuradha nazeer

Tragedy

1  

anuradha nazeer

Tragedy

सुरक्षा

सुरक्षा

1 min
421

एक मासूम बच्ची का नाम रति था, वो बच्ची पांचवी कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन उसके मां-बाप नहीं थे । वो अपनी दादी मां घर में रहती थी। दादी मां के अलावा उसका देखभाल करने वाला कोई नहीं था इस दुनिया में। दादी मां ने नौकरानी का काम करके अपने जीविका चलती थी। एक दिन रति बहुत पेट दर्द से तड़प रही थी। दादी मां पूछने पर रति ने बताया,

पड़ोस के आदमी ने कहीं उसे डरा कर अपनी इच्छा पूर्ति कर लिया, तो दादी मां रति को अस्पताल ले गयी। तब मालूम हुआ कि छोटी बच्ची को उन्होंने बहुत तकलीफ़ दिया है, फिर दादी मां ने पुलिस से बताकर बाजू वाले आदमी को गिरफ्तार करवा दिया । इस दुनिया में बच्ची, महिला और औरतें सुरक्षित नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy