STORYMIRROR

Vandana Dubey

Drama

2  

Vandana Dubey

Drama

समझ

समझ

1 min
301

ऑफिस की जिम्मेदारी और एक महीने से अस्पताल के चक्कर।

आज माँ की नेगेटिव मैडिकल रिपोर्ट ने रवि को विचलित कर दिया था। यूँ तो रवि बहुत गंभीर, सहनशील, जिम्मेदार और धैर्यवान था पर तनाव के कारण आज स्वयं पर नियंत्रण नही रख पाया और भाई को उल्टा-सीधा कुछ कह दिया। भाई कब चुप रहने वाला था।

उसकी स्थिति को समझे बिना ही, उससे उलझ गया, तभी शशि ने एक हिचकी ली और उसकी गर्दन ढलक गई। दोनों भाई आवाक से एक दूसरे को देखते रह गए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama