STORYMIRROR

Vandana Dubey

Drama

3  

Vandana Dubey

Drama

देवी

देवी

1 min
307

वीणा ने अब तक नेहा के दस पैसे नहीं लौटाए थे। सब सहेलियां उसे- दस्सी-दस्सी चिढा रही थीं। एक पेड़ के नीचे गुस्से में बैठी वीणा

अचानक काँपने लगी और जोर - जोर से झूमती हुई चिल्लाने लगी-

"बुलाओ राधा को , नेहा को , रत्न को"

पहले तो किसी को समझ नहीं आया फिर कोई चिल्लाया-

"देवी आई है "

स्कूल की सारी छात्राएँ इकट्ठा हो गईं।

एक शिक्षिका ने तीनों सहमी हुई लड़कियों को देवी के सामने बिठा दिया - फिर गाल पर देवी का जोर का झापड़।

इतने में चपरासी चिल्लाया- "बंद कर ये नाटक, ऐसे कचरे में भी कहीं

देवी आती है ?"

तब तक प्राचार्या भी आ चुकी थी।

नीचे मुंह किये हुए , शरम से गाल सहलाती उस लड़की की ओर देखा फिर गुस्से में उस शिक्षका को।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama