STORYMIRROR

Vandana Dubey

Drama

3  

Vandana Dubey

Drama

दुर्भाग्य

दुर्भाग्य

1 min
203

मनु बोल नहीं पा रही थी किंतु जब स्ट्रेचर से उसे आई सी यू से बाहर लाया गया तो उसकी आँखों में एक चमक थी, पर जैसे ही डायलिसिस रूम की ओर बढ़े वह बेचैन हो उठी, तेजी से हाथ हिलाने लगी। डायलिसिस शुरू हुए अभी पाँच मिनट ही बीते थे कि वह इतनी बेचैन हुई कि उसने आँख फेर ली और यही शायद उसकी अंतिम सांस थी।

पूरा स्टाफ आसपास खड़ा था, वह सिर झुकाए वह स्पेशलिस्ट डाॅक्टर भी, जिसने डायलिसिस की सलाह दी थी। नम आँखों से रेणु ने उससे पूछा-

"सर, ये डायलिसिस नहीं होता तो शायद-----।"

ये अनफोर्च्युनेटली हुआ "- डाक्टर बोला।

रेणु ने उसके चेहरे पर अपनी आँखें गड़ा दी-

विज्ञान गर्दन झुकाए खड़ा था और दुर्भाग्य उसका मजाक उड़ा रहा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama