STORYMIRROR

Asha Jakar

Drama

3  

Asha Jakar

Drama

सी सी टीवी

सी सी टीवी

1 min
419

अरे पापा, आप तो तैयार हो रहे हैं शादी में जाने के लिए पहले तो आप मना कर रहे थे।"अरे बेटा नहीं जाऊँगा तो वह इंजीनियर पहले तो पूछेगा, कवर है फिर बात- बात में खुन्नस निकालेगा। "

 पर पापा उन्हें मालूम कैसे पड़ेगा कि आप आए या नहीं ?

 "अरे बेटा, वह स्टेज के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं। उसमें सब आने जाने वालों की रिकॉर्डिंग होती रहती है। बाद में देखा जाता है कि किसने लिफाफा दिया और किसने नहीं। सब कैमरे में कैद हो जाता है।" वह इंजीनियर साहब अपने यहाँ आए थे क्या दीदी की शादी में ?

"वह खड़ूस किसी के यहाँ शादी में जाएगा? महा कंजूस है, मगर अपने यहाँ आने जाने वालों का पूरा हिसाब रखता है।  बॉस जो ठहरा। सब उससे चिढ़ते हैं लेकिन अब बॉस है तो जाना ही पड़ेगा। चाहे - अनचाहे व्यवहार का लिफाफा तो देना ही पड़ेगा।

 शांति के फूल खिलाना है जीवन में तो बॉस को खुश रखना ही पड़ेगा। "

बेटा सोचता रहा कि सीसीटीवी का प्रयोग ऐसे भी होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama