STORYMIRROR

डाॅ.मधु कश्यप

Drama

3  

डाॅ.मधु कश्यप

Drama

सिग्नल की भूख

सिग्नल की भूख

1 min
468

 आज लाल चौक के चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ था। गाड़ियों तो चल रही थी, पर ना मुनिया कंघी बेच रही थी, ना राजू गाड़ी साफ कर रहा था। "क्या चिल्लर पार्टी ये लाल बत्ती कब बनेगी ? कितने दिनों से भर पेट खाना नहीं मिला। सरकार ने तो पुलिस लगा दी गाड़ियों के लिए, पर हमारा क्या ?"

" पता नहीं राजू ! सारा मूड खराब हो गया। सोचा था आज बन जाएगा, तो पार्टी करेंगे। तेरा तो सूखा सामान है, चल जाएगा। पर मेरी सारे भूंजे के पैकेट खराब हो जाएँगें। नुकसान अलग से होगा। हम खाए तो खाए क्या ?"

"अरे सुना है पार्टी ! कल तक ये लाल सिग्नल ठीक हो जाएगा। शायद नेता जी आने वाले हैं इसलिए बनेगा।" रेखा ने दौड़कर सबको खुशखबरी दी।

" मजा आ गया कल पार्टी होगी। हमारा ख्याल किसी को नहीं पर एक लाल बत्ती की वजह से दूसरी लाल बत्ती सही हो जाएगी वरना हमें लेने के लिए एंबुलेंस की लाल बत्ती भी न आती। ऐसे ही कहीं सड़ गए होते।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama