STORYMIRROR

MITHILESH NAG

Drama

3  

MITHILESH NAG

Drama

शर्त

शर्त

2 mins
736

“कभी कभी मजाक भी किसी को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल देता है”

कुछ ऐसा ही था जब विशाल अपने रूम में बैठ कर दारू पी रहा था और पास में ही अजीत भी बैठा पी रहा था।

“यार मुझे लगता है आज कल दारू पीने में मजा नही आ रहा है “

“बात तो ठीक कह रहे हो लेकिन किसके साथ हम अब मजाक करेंगे’

विशाल और अजीत दोनों अक्सर किसी न किसी से मजाक में शर्त लगाते है और उससे पैसे भी ले लेते है।

लेकिन हर बार की तरह इस बार किसी लड़के से न कह कर एक मजदूर आदमी से शर्त लगाने की सोच रहे थे।

कुछ दिन बाद...

पास के घर के बगल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। तभी दोनों को कुछ शरारत करने की मन किया और फिर उन सब के पास आते है।

एक मजदूर को सुनाते हुए.....

“यार अगर कोई आज 20 अण्डे खा लेगा तो उसको 5000 रुपये देंगे “

वो मजदूर सुनता है तो तैयार हो जाता है। फिर वो उसके पास आ कर बोलता है

“मैं 20 अण्डे खाऊंगा, लेकिन पैसे मुझे पूरे चाहिए”

“लेकिन अगर हारे तो 10000 देने होंगे”

कुछ देर सोचने के बाद मजदूर बोला 

“ठीक है”

और फिर खाना शुरू करता है। साथ मे दारू भी पीता है। लेकिन कुछ देर तो पूरा 20 अण्डे खा लेता है लेकिन कुछ ही देर बाद उसको उल्टी होती है और मर जाता है।

अब दोनों की हालत खराब हो जाता है। और वो भागने लगे लेकिन सभी मजदूर उसको पकड़ लेते है। और खूब मरते है जिससे विशाल की मौत और दूसरा बेहोश हो जाता है। बाद में पुलिस पकड़ कर ले जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama