शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस


यों ही गुरु का मान नहीं है
गुरु के बिना ज्ञान नहीं है ।
गुरु सम्मान से ही स्वामी
कल्याण हो रहा है।
मानव में हैं कितने अवगुण
गुरुवर करें दूर सब दुर्गुण।
सबको देते अमिय ज्ञान का
गुरुवर है सम्मान आपका
गुरु से कोई महान नहीं है।
गुरु के बिना ज्ञान नहीं ही ।।
वाल्मीकि ने लिखा रामायण
वेदव्यास कहलाये भगवान
जब गुरु कृपा हुई नरेंद्र पर
हुए विवेकानंद धरा पर
चंद्रगुप्त शासक न होते
यदि कौटिल्य गुरु न बनते
छत्रपति बन गए शिवाजी
कृपा रही गुरु रामदास की।
गुरु के बिन कल्याण नहीं है
गुरू के बिना ज्ञान नहीं है ।।