आधुनिक भारत
आधुनिक भारत


पंडित जी का फोन बज रहा था पंडित जी ने उठाया तो किसी व्यक्ति ने प्रश्न किया "पंडित जी मैं जानना चाहता हूं कि अगली एकादशी कब पड़ रही है?" पंडित जी ने बड़ी ही सादगी से कहा "अरे बेटा आप तो सब कुछ गूगल पर मिल जाता है गूगल करो और जान लो अगली एकादशी कब है कहां पतरा खोलूंगा,और तुम्हें बताऊंगा गूगल पर सब कुछ मिलता है।"
पास खड़ी गुनगुन यह बात सुन रही थी। कुछ ही देर में पंडित जी नौका विहार के लिए तैयार हुए अपनी चप्पल ढूंढते हुए बोले "अरे पंडिताइन देखो हमारी चप्पल कहां गुम हो गई है दिखाई नहीं दे रही है!"
नन्ही गुनगुन तपाक से बोल दी "अरे नाना जी आपने नौका विहार की तैयारी ऑनलाइन की, एकादशी का दिन भी ऑनलाइन गूगल पर ढूंढने के लिए कह रहे थे।अब आप अपनी चप्पले भी गूगल से ही पूछ लीजिए गूगल पर सब कुछ मिलता है।"