STORYMIRROR

Preet Wadhwani

Abstract

4  

Preet Wadhwani

Abstract

सच्चे मित्र की पहचान

सच्चे मित्र की पहचान

1 min
390

कौन होता है सच्चा मित्रा ? 

जिन्हें जिंदगी का हर पल बताने का हक होता है,

सच्चे मित्र को हमेशा समझाने का फर्ज होता है । 


जो चाहे जितना भी हमारे साथ लड़े या

हमारे ख़ुशी के वक़्त में हमारे साथ हो या ना हो

पर हमारे दुख के वक़्त में वह ही सबसे पहले

हमारे साथ खड़ा रहता है, यही है सच्चा मित्र । 

एक सच्चा मित्र बहुत कीमती होता है, एक हिरे से भी कीमती ।


मित्रता का बंधन अनमोल है, यह दिलों को जोड़ता है,

जीवन के हर मोड़ पर, मित्र साथ चलता है। 

जिंदगी बिखरी हुई खुशियां हैं तो मित्र मुस्कान का सहारा है,

ज़िंदगी की गहराइयों में मित्र एक राहत का सहारा है।


ज़िंदगी समंदर है तो मित्र उसका किनारा है,

ज़िंदगी अंधेरा है तो मित्र चमकता सितारा है। 

ज़िंदगी डगमगाते हुए कदम है तो मित्र उसका सहारा है,

जिंदगी काटा है तो मित्र गुलशन न्यारा है।


सफलता के सफर में मित्र एक साथ चलते है,

संघर्षों को पार करके, चलो इन हसीन पलों को एक सथ हम जीते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract