STORYMIRROR

Varsha Sharma

Drama

2  

Varsha Sharma

Drama

सात जन्म का साथ है हमारा

सात जन्म का साथ है हमारा

1 min
450

रिया के पति का ऑपरेशन हुआ था। बीमारी के कारण बहुत ही उदास ओर निराश हो गए।

एक दिन निराश होकर कहने लगे बीमारी से अच्छा तो भगवान् मुझे उठा ले। ओर किसी जन्म मे ना मिले तुम्हें मेरे जैसा पति। रिया बहुत ही सकारात्मक सोच रखती थी भगवान पर भरोसा था उसे हँसते हुए बोली- इतने पापड़ बेल कर तो तुम्हें सुधारा है इस जन्म में क्या अब तो अगले सात जन्म तक तुम पर मेरा अधिकार है।

ओर हॉस्पिटल में दोनों मुस्कुरा कर एक दूसरे के गले लग गये, सब तारीफ करने लगे कि ये सच्चे हमसफ़र हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama