STORYMIRROR

Dr. Vikas Kumar Sharma

Drama Inspirational

3  

Dr. Vikas Kumar Sharma

Drama Inspirational

रोटी

रोटी

1 min
453

एक दिन बबलू घर के बाहर गली में बैठ कर खाना खा रहा था। अचानक उसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई।


सभी घर वाले जल्दी से बाहर गए तो देखा एक बच्चा उसकी रोटी छीन कर भाग रहा था। थोड़ी दूर उसका पीछा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और मार-मार कर उसका बुरा हाल कर दिया।


इतने में हम सब भी वहाँ पहुँच गए और लोगों से उसे छुड़वाया। छोटे से बच्चे को सुबकियाँ लेकर रोते देख उस पर बहुत दया आई।


बहुत बदतमीज हो गए हो, एक रोटी ही तो ली थी, कोई आफत तो नहीं आई थी, बाँट कर खाना सीखो, कह-कह कर सबने बबलू पर चिल्लाना शुरू कर दिया।


उस लड़के ने हाथ जोड़ कर कहा, "अंकल जी, दो दिन से कुछ नहीं खाया है, इसलिए...।" बच्चा दुबारा से रोने लगा।


सबने उसे चुप करवाया और खाने-पीने की चीजें देकर भेज दिया।

बबलू मुँह फुलाकर घर के अंदर चला गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama