रास्ते
रास्ते


बहुत सारे रास्ते हैं । यह रास्ते सभी दिशाओं की ओर जाते हैंं। रास्ते कच्चे पक्के हैं । बड़ी बड़ी इमारतों के बीच निकलते हैं । पहाड़ के ऊपर , बीच और उनके सहारे चलते हैं । नदियाँ के ऊपर से निकलते हैं । खेत के साथ साथ चलते हैं । जंगल के बीच से निकलते हैं । सागर के तट पर हैं रास्ते । रास्ते बनाये जाते हैं । रास्ते खोजे जाते । विकास की बुनियाद हैं यही पुराने ,नए ,टूटे ,अधूरे और पूरे रास्ते ।