राजनीति के महानायक
राजनीति के महानायक


आदरणीय अटल जी राजनीति के वो महानायक थे जो सूर्य की तरह सदा चमकते रहेगें आज हमारे बीच न हो कर भी सदा हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगें। जब तक धरती रहेगी उनका नाम अमर रहेगा वो सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ कर दुनिया से विदा लेकर चले गए।
पर अपनी मीठी यादों को हर एक के दिल में बसा गए वो हम से हम में दिल से दिल में किताबों में कभी यादों से जुड़ेगे तो कभी उनकी याद हमारे दिल में हवा की तरह छु कर निकल जाएगी तो कभी दिल में बसा जाएगी न भूल सकेंगे न ही भूलेंगे अटल जी वो रोशनी है जो बादलों को चीर कर भी निकल आती है।
उनकी मीठी सी याद दिल को गुदगुदती है वो मर कर भी दिलों में जिंदा रहेगें हम जिंदा हो कर भी मर जाएंगे वो हमारी प्ररेणा है हमारी धरोहर है जो वक़्त के साथ सदा याद आते रहेंगे हमारे प्यारे अटल जी।