rekha shishodia tomar

Comedy

4.5  

rekha shishodia tomar

Comedy

पूजा पाठी पतिदेव

पूजा पाठी पतिदेव

12 mins
534


मेरा मायका बड़ा पूजा पाठ वाला है, मतलब हर त्यौहार पूरे विधि विधान से हवन पाठ के साथ किया जाता है। जब हमारी शादी हुई तो हमारे पति नास्तिक तो नहीं थे लेकिन हाँ मंगलवार को हनुमान चालीसा तो पढ़ ही लेते थे।काश जैसे वो थे हम उन्हें वैसे ही रहने देते तो अच्छा था।

हुआ यूँ कि शादी के बाद हम मायके की पूजा की ठसक कुछ ज्यादा ही दिखाने लगे जै "अरे आपके यहाँ पूजा ऐसे होती है,नवग्रह तो बनाये ही नहीं।"

"पृथ्वी की आहुति तो रह गयी।"

"आरती के बाद जल नहीं घुमाया थाली के ऊपर।"

शुरू-शुरू में पतिदेव थोड़ा चिढ़ जाते और कहते- "यार एक बात बताओ कभी कहती हो भगवान श्रद्धा देखते हैं कभी ये सब आडम्बर।",

मैंने कहा- "जी देखो या तो सिर्फ हाथ जोड़ लो या फिर पूरे तरीके से करो, अब किसी को खाना भी ख़िलायो लेकिन बाथरूम में बैठा दो तो बताओ कैसा लगेगा।"

बस..बस यही बाथरूम वाली बात उनके मन में बैठ गयी। एक दिन संडे को सुबह सुबह निकल गए। मैंने सोचा गए होंगे दोस्ती यारी में। थोड़ी देर में देखती हूँ, एक सफेद कपड़ों में पुरूष, तिलक लगाएं उनके साथ आ रहे है। हम अभी कुछ कह पाते इससे पहले ही पति जी बोले, "शालिनी तुमने मेरी आँखें खोल दी, जिस ईश्वर ने सब कुछ दिया उसकी पूजा पाठ विधि विधान से ना की तो लानत ऐसी जिंदगी पर।

आज तक जो भी त्रुटियाँ हुई पूजा में उनके पश्चाताप के लिए मैं आचार्य जी को लाया हूँ। 2 वेदों का अध्ययन किया हुआ है इन्होंने| अब 21 दिन तक पश्चाताप पाठ चलेगा। स्वामी जी यही रहेंगे, इनका शुद्ध देसी घी में खाना बनेगा वो भी हर बार रसोई साफ करके और तुम बिन नहाये बिना सिर पर पल्ला डाले किचन में काम नहीं करोगी ऐसा स्वामी जी ने कहा है।

हम मुँह खोलें उनकी तरफ देख रहे थे, एक 'बाथरूम' शब्द इतना घातक निकलेगा हमारे लिए नहीं पता था। खैर, जी हमने सब मॉडर्न ड्रेसेस अंदर रखी, दुप्पटे सूट सलवार निकाले और लग गए पश्चाताप पाठ में। प्रभु तो सुबह ऑफिस निकल लेते पीछे रह गए हम औऱ आचार्य जी की लिस्ट।

"देखिए बेटी हम एक सब्जी से नहीं खा पाते, दो तो हो।"

"हमें दही पसन्द नहीं फ्रूट रायता खा लेते हैं।"

"बेटा एक साथ रोटियाँ ना लायो, एक एक लाओ हमें गर्म पसन्द है।"

जैसे तैसे 21 दिन निकले, आखिर में विशाल हवन के साथ समाप्ति हुई। और हालात खराब हो गए थे हमारे भी औऱ घर के बजट के भी।

सोचा कि चलो हो गया पर नहीं जी ये शुरुआत थी पूजा पाठ से अंधविश्वास की तरफ जाने की। अब तो ये गूगल, फेसबुक वाट्सप का ज्ञान भर-भर के घर में परोसा जाने लगा। इस हद तक कि मैं खुद को कोसने लगी कि क्या जरूरत थी एक सीधे सिंपल व्यक्ति को प्रकांड पंडित बनाना। रोज नई हिदायतें आये, जूते चप्पल बैडरूम से बाहर करो।

ड्रेसिंग टेबल का शीशा ढको सोते टाइम।

धुले कपड़ों की बाल्टी पैर से मत खिसकायो।

सीढ़ी के पास से झाड़ू हटाओ।

बाल खोल के मत सोना।

पहले दायाँ पैर रखना बेड से नीचे।

गुरुवार को सिर मत धोना, शनिवार को भी नहीं, मंगलवार को भी नहीं, एकादशी को भी नहीं, अमावस को भी नहीं। इन दिनों में नाखून भी नहीं काटना। हद तब हो गयी जब एक दिन आये और बोले- "सुनो कल अच्छा दिन है इस दिन अगर घर की लक्ष्मी पूरे दिन निर्जल रहकर 7 कमल के फूल लेकर पूजा करे तो घर में बरकत होती है। ये सुनकर व्रत के नाम से भूख लगने लगी, चक्कर आने लगे मुझे। लेकिन गलती हमारी तो झेलेंगे भी हम, यहाँ तो करवाचौथ के व्रत से पहले दिन खूब ठूस कर खाती हूँ।

यहाँ तक तो बात चल गई, एक दिन ऑफिस से लेट आये और बोले मैं आचार्य जी के पास गया था उन्होंने कहा है मेरी दोनों भौहों के बीच में जो जगह है जिसे त्रिपुंड कहते हैं वो पहले से दब गयी है इसलिए पैसा रुक नहीं रहा घर में,अब कैसे समझाती की पैसा जो ये हर हफ्ते विशाल हवन, आचार्य जी का रहन सहन,और दक्षिणा है वहाँ जा रहा है।

इस त्रिपुंड की ऐसी सनक लगी कि किसी नेता का माथा देखते और बोलते देखो इसके पहले फ़ोटो में ये त्रिपुंड उठा है अब बैठ गया इसलिए तो इलेक्शन हार गया। इस हीरो की फ़िल्म इसलिए ही फ्लॉप हो गई|हर आने जाने का माथा देखने लगे इसका चौड़ा है,इसका ऊँचा है।

एक दिन हम बहुत ही रोमांटिक मूड में पास बैठे की कुछ बातें करे तो पतिदेव बोले- "जरा बाल हटाना माथे से।" हमने हटाये बोले 'सही से हटाओ' हमने सही से हटाए, तो बोलते है "तुम्हारा माथा चौड़ा है पर ऊँचा नहीं है,त्रिपुंड भी दबा है।"

मेरे सब्र का बांध टूट गया मैं बोली- "त्रिपुंड का तो पता नहीं तीसरा नेत्र जरूर खुल जायेगा मेरा।" जवाब मिला ये बात सच है तुम्हे पता है हर इंसान के पास तीसरा नेत्र होता है बस ध्यान, साधना,आध्यात्म की जरूरत है।" ये सुनकर हमारा रोमांस हमारे त्रिपुंड की तरह दब गया औऱ हम चादर ओढ़कर सो गए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy