STORYMIRROR

अपर्णा गुप्ता

Drama

1  

अपर्णा गुप्ता

Drama

परिवर्तन

परिवर्तन

2 mins
252

जब से रिश्ता हुआ था तब से हर दूसरे तीसरे दिन विशाल के पापा का फोन आ जाता था कभी किसी खर्चे को लेकर कभी किसी रीति रिवाज को लेकर तीस लाख के बजट से बढ़ते बढ़ते बजट पचास भी पार करने लगा था

मैं रोज उन्हे परेशान देखती थी पर क्या कर सकती थी। अतुल बचपन से हमारे घर आता था बचपन मे घर घर खेलते खेलते कब हम बड़े होकर भी घर बसाने का सपना देखने लगे पता ही ना चला था। मैं ब्राहमण कुल की कन्या और वो कायस्थ कुल का लड़का पर प्यार कब देखता है जात पात कब दबे पांव सपनो ने हमे एक दूसरे का बना दिया पता ही न चला।

वो मेरी हर बुराई जानता था मैं उसकी हर खूबी ये मेल जीवन यापन के लिये बहुत था और क्या चाहिये पर पापा को जबसे पता चला था उन्होने सख्त हिदायत दे दी थी मेरी शादी वो बिरादरी के बाहर किसी हालत मे न करेगें। मां का क्या वो मूक बधिर सी हो जाती थी पापा के सामने खैर मैंने भी घुटने टेक दिये पापा की जिद के आगे।आनन फानन मे उन्होने विशाल से मेरा रिश्ता तय कर दिया।

आज सुबह पापा की तेज आवाज सुनकर मैं और मम्मी दौड़कर आये तो देखा पापा चिल्ला कर कह रहे थे देखिये सहाब मैं आप से हाथ जोड़ कर विनती कर रहा हूं कि इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा मेरी बेटी पढ़ी लिखी सक्षम है वही दहेज है अगर आपको मंजूर नहीं तो मुझे माफ कीजिये।

फिर पसीना पोछते हुये उन्होंने मुझे आवाज दी बेटी बहुत दिन से अतुल नहीं आया आज शाम को उसे खाने पर बुलाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama