पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी
आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी युग पुरूष हैं !पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की महानता का परिचय महान है। वो बुद्धिमान ,सेवाभावी, राजनीतिज्ञ, संगठन शिल्पी और समाज चिंतक थे उनका व्यक्तित्व ही निराला था सेवा भाव का परिचय तो बचपन में ही दिया था जब उनके मामा को टी वी जैसी बीमारी से ग्रस्त हुए तो अपने बच्चों ने ही छूत की बीमारी मानकर पास जाना छोड़ दिया था तब मामा की सेवा कर के और परीक्षा में प्रथम आकर अपनी बुद्धि और सेवाभाव का परिचय दिया! उनकी सोच अपने से पहले दूसरों के लिए दिखाई दी उनकी सोच आखरी छोर पर खड़े व्यक्ति की भलाई तक जाती थी! ऐसे लोगों की महानता का इतिहास गवाह होता वो मर कर भी अमर हो जाते हैं! ऐसे महान महापुरुषों की महानता से भारत की धरती धन्य है। जय हिंद जय भारत