STORYMIRROR

Priyanka Shrivastava "शुभ्र"

Drama

2  

Priyanka Shrivastava "शुभ्र"

Drama

फ्री का चक्कर

फ्री का चक्कर

1 min
508

अचानक मिले गिफ्ट वाउचर से शॉपिंग कर रानी आज बेहद प्रसन्न थी। गिफ्ट वाउचर से शॉपिंग अर्थात फ्री की शॉपिंग। रिलाएंस ट्रेंड के पास खड़ी हो मीनल का इंतजार कर रही थी तभी कहीं से उड़ता हुआ एक गिफ्ट वाउचर उसके पांव से लिपट गया। हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर था और आज अंतिम दिन। सारी शॉपिंग हो गई तो क्या हुआ हजार रुपए का सवाल था, थोड़ा समय तो दे ही सकती थी। झट मीनल को फोन लगाया और कहा "अभी गाड़ी मत निकालो कुछ छूट गया"


मीनल गाड़ी निकाल चुका था। पुनः कार पार्क कर आ गया। बड़े प्यार से पूछा "क्या छूटा?"


पत्नी ने चहकते हुए गिफ्ट वाउचर दिखाया और चट-पट ग्यारह सौ की एक कुर्ती पसंद कर, जब काउंटर पर आई तो पता चला कम से कम दो हजार की शॉपिंग करनी होगी तब हजार रुपया डिस्काउंट होगा। एक सेल्स गर्ल दो तीन कुर्ती लेकर आ गई "मैम इसे ट्राई करें आपको आ जाएगा"


सच में कुर्ती बहुत सुंदर थी और फिट भी हो गई। दोनो लेने की इच्छा होने लगी। पर पास में अब एक हजार ही बचा था। अतः हजार रुपया देकर हजार के वाउचर का उपयोग कर विजयी मुस्कान से वह शो रूम से बाहर निकली। मीनल उसकी विजयी मुस्कान पर सोच रहा था ये हजार के है या दो हजार के..


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama