STORYMIRROR

Mitali Chakraborty

Inspirational Others

2  

Mitali Chakraborty

Inspirational Others

फेवरेट :

फेवरेट :

1 min
74

११ बज रहे थे, पतिदेव और बच्चे ऑफिस और स्कूल के लिए निकल चुके थे। मैं भी तैयार हो के निकली। एक जोड़ी सफेद सैंडल, एक गुलदस्ता और एक प्यारा सा कार्ड खरीद के टी-शॉप में जा के बैठी। चाय का आनंद लेते लेते नए सैंडल खोल के पहने, और पुराने वाले डब्बे में डाले। गुलदस्ता से एक फूल निकाल के जुड़े में लगाया और कार्ड पे लिखा, "हैपी बर्थडे टू मी"...

जी हां, कुछ इसी तरह अपने जन्मदिन में खुद को मैंने कुछ उपहार दिया खुद के तिनका तिनका कर जमाए हुए पैसों से!

मुझे खुद की खुशी का भी तो ध्यान रखना चाहिए ना? आखिर में भी अपनी फेवरेट हूं... 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational