STORYMIRROR

Mitali Chakraborty

Others

3  

Mitali Chakraborty

Others

मोबाइल :

मोबाइल :

1 min
137

बिटिया को बोल रही थी के, 'देखो बेटू पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल-कूद भी करो, पढ़ाई के बाद मोबाइल या टीवी में वक़्त बिताने से अच्छा खेलो...'।

वो क्या समझी पता नहीं बस मेरे तरफ देख के बोली, 'हां मम्मा..'।

 

अगले दिन स्कूल से आने के बाद वो मेरे पास आकर बोली, 'मम्मा,आज मुझे कार्टून शो नहीं देखना। में जा रही अपार्टमेंट के सारे बच्चो को बुलाने। आज से मोबाइल देखना बंद और खेलकूद चालू...'

बिटिया खेलने चली गई और उस दिन मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई आखिर बिटिया को मोबाइल की लत से आज़ाद कर पाने में मैं सफल जो रहीं...


Rate this content
Log in