'पापा,आप सच्चे हीरो हों' #MyDadMyHero
'पापा,आप सच्चे हीरो हों' #MyDadMyHero
"पापा, बात जरूर करना।" पलक पापा से लिपटकर बोली
"हाॅ॑,पलक बेटा।" विदा लेते राम ने दस वर्षीय बेटी पलक से कहा।
राम की पोस्टिंग आ गई, चीन बार्डर पर।ड्यूटी ज्वाइन कर राम ने बेटी से बात कर वादा निभाया।
पलक अपनी माॅ॑, दादी, बाबा के साथ रहती है।एक दिन संध्या, पलक की दोस्त आई, "पलक न्यूज लगा।"
टीवी चलाया, "कमांडिंग ऑफिसर राम के नेतृत्व में भारत ने चीन के नापाक इरादों का पर्दाफाश किया और जमीन हथियाने घुसे चीनियों को भगाया। आमने-सामने झड़प में जांबाज राम गम्भीर घायल हुए।"पापा की सलामती के लिए प्रार्थना करते पलक ने कहा, "पापा,आप सच्चे हीरो हों।"
