STORYMIRROR

Mohini Gupta

Inspirational

4  

Mohini Gupta

Inspirational

ननद रानी तुमसे रिश्ते न संभले

ननद रानी तुमसे रिश्ते न संभले

5 mins
367

मोहित की आंखों में पश्चाताप के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे मगर वो उन्हें जैसे रोक लेना चाहता हो। अतीत की यादों में वो खो सा गया था इसलिए तो रमा की आवाज़ भी उसे सुनाई नहीं दे रही थी।

रमा मोहित की धर्मपत्नी थी। उसने पास आकर मोहित को झकझोरा ,सुनिए ....कहां खो गए आप...फिर से उन्हीं बातों को क्या याद करना... जो हो गया सो हो गया.... शायद भगवान भी यहीं चाहते होंगें इसलिए तो असलियत सामने आ गई।

मोहित मानों अतीत से जागे पर बहुत दुःख के भाव अब भी उसके चेहरे पर साफ़ झलक रहा था।

दरअसल ये कहानी हैं उन पारिवारिक रिश्तों की जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ प्यार ही प्यार था चारों तरफ़.... मगर समय के साथ साथ सब बदल गया।

कामिनी शादीशुदा थी और दोनों भाई बहन एक ही शहर में रहते थे । कामिनी मोहित की बड़ी बहन थी और आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। 

मोहित अपनी बहन की हर संभव मदद करता और इस काम में विभा भी कोई रोक टोक नहीं करती।

कहीं भी जाना हो तो मोहित अपनी गाड़ी ड्राइवर के साथ कामिनी के घर भिजवा देता ,हर तरह से वो उसे यह अहसास नहीं होने देता की वो गरीब हैं। 

रमा भी त्यौहार हो या जन्मदिन ... कभी अपनी ननंद के यहां खाली हाथ नहीं जाती।

सब कुछ सही चल रहा था शुरू शुरू में तो कामिनी भी अपने भाई भाभी का पूरा सम्मान कर रही थी।

 मोहित भी अपनी बहन की हर संभव आगे बढ़ कर मदद कर रहा था। कामिनी के घर भी अब नए ज़माने के सामानों ने जगह बना ली थी।

मगर धीरे धीरे कामिनी को लालच ने घेर लिया । घर बैठे ही बिना मेहनत के सबकुछ मिलने लगा था। कामिनी के पति की छोटी सी दुकान थी जिससे ज्यादा आमदनी नहीं होती थी। 

कामिनी सिर्फ़ अपने भाई भाभी का फ़ायदा उठाने लगी ....होते हुए भी वो ऐसा दिखाती जैसे उनके पास कुछ न हो।

मोहित को इसकी बिलकुल भी भनक नहीं थी या यूं कहे कि वो तो सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकता था कि उसकी सगी बहन खून के रिश्तों का मज़ाक बना देगी।

रमा को कुछ कुछ समझ में आने लगा था अपनी ननद की हरकतें देखकर .... मगर .... जब भी वो मोहित को बताने की कोशिश करती मोहित उल्टा उसे ही डांट देता और कहता," तुम नहीं चाहती कि मैं अपनी बहन की मदद करूं ..... मगर मैं करूंगा !"

पति के ऐसे शब्द को ऐसे चुभते मानों किसी ने गर्म सीसा उड़ेल दिया हो कानों में..... वो मन मसोसकर रह जाती ।

सब कुछ ऐसा ही चलता रहा ..... इधर बहन भाई को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर रही थी और उधर अपनी बहन पर जान छिड़कने वाला भाई आगे से आगे उस पर अपना सब कुछ लुटा रहा था।

समय बदला....कुछ हुआ और .... बहन की करतूत थोड़ी थोड़ी अब मोहित को समझ आने लगी थी पर फिर भी वो बहन की हरकतों पर अधिक ध्यान नहीं देता । एक ही बहन हैं सोचकर सब कुछ करता।

कहते हैं ना ! जो इंसान नहीं देख सकता वो वक्त दिखा देता हैं। बस कुछ ऐसा ही हुआ । एक दिन मोहित बहुत बीमार हो गया ...…. डॉक्टर ने दूसरे बड़े शहर में उसे ले जाने को कहा ....रमा ने जैसे तैसे अपने परिवार के और सदस्यों को फोन लगाया जो दूसरे शहर में रहते थे। कामिनी को भी हड़बड़ी में जानकारी दे दी गई ।

कामिनी अपने भाई की बीमारी की ख़बर सुनकर भी नहीं आई और न ही उसका कोई फोन आया। 

रमा के पति का लगभग दस दिन तक सिटी हॉस्पिटल में इलाज़ चला मगर एक भी दिन कामिनी या उसके पति का फोन नहीं आया ... यह जानने के लिए कि मोहित की हालत अब कैसी हैं?... आना तो दूर की बात....

कुछ दिनों के इलाज़ के बाद मोहित को ज़रूरी हिदायतों के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और डॉक्टर ने आवश्यक चेक अप के बारे में भी बता दिया जो दो महीनों के अंतराल में करने थे।

बस अपने कमरे की खिड़की से बाहर देखते देखते मोहित ना जाने कब अतीत में खो गया था ... पता ही नहीं चला।

इधर डिस्चार्ज होकर घर आने के बाद भी कामिनी अपने भाई से मिलने नहीं आई .... क्योंकि उसे समझ में आ गया था कि मोहित को उसके स्वार्थ के बारे में पता चल गया हैं ....कामिनी ने खुद ही अपने भाई भाभी से बोलना बंद कर दिया।

मोहित अपनी बहन को बहुत चाहता था, उस पर जान छिड़कता था लेकिन उसकी सगी इकलौती बहन उसके साथ ऐसा करेगी .... उसे अब भी विश्वास नहीं हो रहा था ... वो रोज़ सोचता था शायद आज़ उसकी बहन मिलने आएगी... और जब नहीं आती तो खुद को किसी तरह दिलासा देता।

अब मोहित और कामिनी के रिश्तों में खटास आ चुकी थी ।मोहित को इस बात का भी अहसास हो गया कि उसकी पत्नी सही कह रही थी ... काश मैंने तभी ध्यान दिया होता ... मोहित ने अपनी पत्नी के हाथों को अपने हाथों में लेते हुए कहा ," इस वेलेंटाइन कहां चलना हैं घूमने....!"

अचानक से यह मीठी चाशनी में घुले शब्द सुनकर रमा शरमा गई ।

मोहित और रमा को अब इस बात का अहसास हो गया था कि वक्त सदा एक सा नहीं रहता.... इसकी भी आदत हैं बदलते रहने की .... जैसे इंसान बदल जाते हैं वैसे ही वक्त भी बदल जाता हैं...।

सही बात हैं वक्त अच्छा हो तो सब अपने नहीं तो सब पराए हो जाते हैं जैसे कामिनी ने मोहित को कर दिया।

यह वक्त ही तो हैं कि जिस बात को मोहित देखकर भी अनदेखा कर रहा था वो बात वक्त ने उसकी आंखों के सामने ला दी।

दोस्तों ! पारिवारिक रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं ,वहां स्वार्थ की कोई जगह नहीं होनी चाहिए .... वरना रिश्तों को टूट जाने में ज़रा भी देर नहीं लगती और पीछे रह जाता हैं बस पश्चाताप।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational