STORYMIRROR

Mohini Gupta

Inspirational

3  

Mohini Gupta

Inspirational

कबाड़ से जुगाड़

कबाड़ से जुगाड़

1 min
189

रसोई से निकले तेल के खाली डिब्बे एक तरफ़ इकट्ठे कर लिए थे ताकि कबाड़ में दे सकूं।

एक दिन मेरी काम वाली बाई ने मुझसे कहा ," दीदी! आप ये खाली डिब्बे मुझे दे दो।"

मैंने सोचा शायद सामान भरने के लिए मांग रही होगी, बाजार से खरीदकर लाने की बजाय यदि मुझसे लेगी तो दो पैसे भी बच जायेंगे .. मैंने हां कर दी।

वो फिर बोली," दीदी ! मैं इनमें बहुत सारे फूलों के पौधे लगाऊंगी । एक तुलसी जी का पौधा भी लगाऊंगी और जिस तरह से आप इन डिब्बों पर रंग करके इनके सुंदर गमले बनाती हो ना वैसा मैं भी बनाऊंगी इसलिए तो आपसे ले रही हूं ।"

ये सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई कि उसने मुझसे कुछ सीखा तो सही, साथ ही इस बात की तसल्ली भी थी कि जो मेरे लिए अब समय की कमी के कारण कबाड़ बन चुका था अब वह उसके लिए जुगाड़ हैं 

" दीदी! ये लीजिए शगुन का एक रुपया ... मैं मुफ़्त में नहीं लूंगी, पाप लगेगा।"

उसकी ये बात सुनकर हम दोनों जोरों से हंस दिए।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational