नजर बंद
नजर बंद


पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में एक ही बात हो रही है कि किस तरह से खुद को बचाए रखा जाए ताकि पूरी दुनिया में हम वजह न बन जाए किसी की मौत के।पर क्या हम सभी इस तरह दिल से सोचते हैं? अगर देखा जाए तो नहीं। क्योंकि इस तरह की जिंदगी जीने के लिए कोई भी तैयार नहीं होता.मगर इस तरह की जिंदगी कई लोग जीते हैं और इस तरह की जिंदगी में सिर्फ औरत ही होती है जो कहने के लिए आजादी से जीती हैं मगर हर पल उस पर नजर रखी जाती हैं। क्यो? उनको क्यो यह अहसास कराया जाता हैं कि वह औरत है और वह हर पल नजरबंद है।