निर्णय
निर्णय
बेटा अब शादी की तैयारी करो, तुम खुश नहीं क्या
सौदा 35 लाख में हुआ है
मां में कोई सम्मान हूं और हम दहेज क्यों ले यह तो गलत है ना
मां
अपने अतीत में खोई सोच रही थी दहेज के कारण ही पिता पर इतना कर्ज हो गया था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी, आज से 30 साल पहले
मां क्या हुआ कुछ,नहीं, बेटा तुम सच कह रहे हो, दुनिया की चकाचौंध दिखावे मैं भी
मां पहले उन्हें दहेज के लिए मना करो तभी मैं शादी करूंगा
हां हां दोनों ने परिवार से बातचीत की पिता ने विरोध किया फिर भी मान गए फिर एक नई शुरुआत हुई बिना दहेज की शादी की
बेटा आप शादी की तैयारी करो हां मां कहकर बेटा हंसने लगा क्योंकि उसके सही निर्णय ने ने अंतरात्मा का बोझ कम कर दिया।
