STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Others

2  

Twinckle Adwani

Others

सम्मान

सम्मान

1 min
272

आज मुझे जाना है

शाम को मुझे जाना है। बच्चों को...

घर पर आज कोई नहीं

अरे तुम रहने दो ..आज मुझे जाना है आज कॉलेज छूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह है

शहर के सभी प्रसिद्ध प्रोफेसरों को बुलाया गया है ..

लेकिन मुझे भी संस्था के प्रोग्राम में ही जाना है महिला दिवस मनाएंगे तुम फोन करके मना कर दो ना, बच्चों को नहीं ला सकते इतने छोटे बच्चे के साथ तुम कहां जाओगी

रमा ने हामी भर दी और मन ही मन सोचती रही कैसा सम्मान है जहां मेरी भावनाओं की कदर ही नहींऔर अगले ही दिन अखबारों की सुर्खियों में पति की फोटो के साथ लिखा था महिलाओं को दिया जाने वाला सबसे बड़ा उपहार सम्मान हैरमा पढ़ कर सोचने लगी इस सम्मान की शुरुआत घर से हो तो कितना अच्छा...सार्थक होता महिला दिवस



Rate this content
Log in