Shalini Rajvanshi

Abstract

2.8  

Shalini Rajvanshi

Abstract

नौकरीपेशा

नौकरीपेशा

1 min
260




ऑफिस से निकल कर तेज कदमों से चलते हुए स्कूटी तक आई और कुछ ही पलों में तेज़ रफ़्तार से उसकी स्कूटी सड़क पर दौड़ लगा रही थी, दिमाग में बस एक ही बात थी कि उसे अमर से पहले घर पहुंचना है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मनु को अमर के सवालों का सामना करना पड़ेगा ... कहां रुक गई थी?,किससे बात कर रही थी?, तुम्हें समय का कुछ ध्यान भी है?, रोज़ इतनी बातें किससे करती हो??

दस सालों से नौकरी करते हुए भी मनु के लिए ये सब हर उस रोज होता था जब अमर उससे पहले घर पहुंच जाता था। दोनों की छुट्टी का समय एक ही है इसलिए कोई भी पहले आ जाता है।

मनु आज तक इंतजार में है कि न जाने वो दिन कब आएगा जब अमर की नजरों में “महिला कर्मचारी” से वो “साधारण नौकरीपेशा” बन जायेगी और सवालों की बौछार भी बंद हो जायेगी।

विचारों में उलझी मनु घर पहुंच गई, सीढ़ियां चढ़ कर उपर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। मनु के चेहरे पर हंसी दौड़ गई।





Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract