STORYMIRROR

Sumit Mandhana

Fantasy

4  

Sumit Mandhana

Fantasy

मूवीमेनिया मिक्स मसाला

मूवीमेनिया मिक्स मसाला

2 mins
287

पा मूवी के औरों की एक बार तबीयत खराब हो जाती है और उसका इलाज करवाने के लिए मिस्टर इंडिया उसे मुन्ना भाई के पास लेकर आते है । मुन्ना भाई फर्जी डॉक्टर है यह बात मिस्टर इंडिया को पता नहीं होती है । उस दिन मुन्ना भाई पीकर एकदम टाइट होते हैं इसलिए उसका इलाज करने में कामयाब नहीं हो पाते और औरों की मृत्यु हो जाती है।   

औरो इस बात का बदला लेने के लिए वो भूतनाथ बन जाता है। लेकिन उसके पास शरीर नहीं होने से, पूरी तरह अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाता है। इसलिए फिर वह एक शरीर की तलाश करता है और भटकती आत्मा को एक शरीर मिल जाता है और वो देवदास के अंदर घुस जाता है ।   

अब देवदास गायब होकर शराब के अड्डे पर जाता है और जी भर के शराब पीता है। यह नजारा देखकर सब लोग भूत भूत कर के चिल्लाने लगते हैं और

भाग जाते हैं । अब तो देवदास को मजा ही आ जाता है। जब भी उसे दारू पीनी होती है वह ठेके पर पहुंच जाता है जी भर के दारु पीता है और लोग डर के भाग जाते हैं 

औरो उसको सपने में आकर कहता है मैं तेरे अंदर इसलिए आया हूं ताकि तो मुन्ना भाई से मेरी मौत का बदला ले , ना कि तो दारु पी कर खुद टुन्न हो जाए। तुझे मुन्ना भाई से मेरी मौत का बदला लेना है। 

एक दिन देवदास बिना दारू पिए मुन्ना भाई से बदला लेने के लिए उसके हॉस्पिटल पहुंच जाता है। वह गायब होता है इसलिए मुन्ना भाई को इस बात का पता नहीं चलता है । लेकिन वह मुन्ना भाई को सर्किट से बातें करते हुए सुनता है।

मुन्ना भाई बोलता है कि ए सर्किट अपन से बहुत बडा मिस्टेक हो गया बाप । अपन तो कोई सच में डॉक्टर नहीं है और ये जानते हुए भी उस दिन दारू के नशे में अपन ने औरों का इलाज किया। उस वजह से औरों की जान चली गई । अपने को अंदर ही अंदर यह बात खाए जा रही है ।सर्किट बोलता है भाई कोई बात नहीं कभी कभार जिंदगी में गलती हो जाती है टेंशन नहीं लेने का।

जब औरों की आत्मा के बाद सुनती है तो देवदास के शरीर से बाहर निकल के आती है और बोलती है "मुन्ना भाई मुझे पता चल गया तुम ने जानबूझकर मुझे नहीं मारा जो भी हुआ गलती से हुआ जाओ मैं तुम्हें माफ करता हूं और मैं तुम्हें कभी नहीं सताऊँगा और यह क्या करूं" उसकी आत्मा हमेशा हमेशा के लिए परमात्मा में मिल जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy