मोहब्बत
मोहब्बत
आखिर क्या होती है ये मोहब्बत ?
समान विचार या समान व्यवहार
समान उदार या सामान विकार
आखिर किससे होती है ये मोहब्बत ?
किसी के विचारों से या किसी के व्यवहारों से
किसी की बातों से यह किसी की मुलाकातों से
आखिर क्या जरूरी होता है मोहब्बत में ?
दो जिस्मो का होना या किसी रस्मो का होना
जाति का होना या किसी अपनों का होना
आखिर किस किस से होती है यह मोहब्बत ?
किसी पशु से या किसी पक्षी से
किसी कल्पना से या किसी व्यक्ति से
आखिर क्या गुनाह होता है मोहब्बत में ?
समान जिस्मों का होना यह सामान कसमों का होना
या अपनों के खातिर दूर अपनी मोहब्बत से होना।
