STORYMIRROR

Advocate Sony khan

Action Inspirational

2  

Advocate Sony khan

Action Inspirational

दोस्त

दोस्त

3 mins
104

इंसान को अपने जीवन को जीने में अनेक कठिनाइयां आती जाती रहती हैं इंसान अगर चाहे तो अपने जीवन का तनिक क्षण सुख को त्याग कर अपने जीवन को सुखमय बना सकता है और सुख प्राप्त करके अपने जीवन को पूरी उम्र दुख में बना सकता है बेशक हमें अपने जीवन को जीने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन हमको परिस्थितियों या मुसीबतों को देखते हुए खुद की हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके आगे मुसीबत नहीं आती किसी के आगे ज्यादा आती है तो किसी के आगे कम क्योंकि इंसान तब तक नहीं हारता चाहे दुनिया से हारा दे लेकिन तब तक वह हारता नहीं है जब तक उसका दिल उसका विश्वास यह ना मान ले कि वह हार चुका है क्योंकि आप सभी ने एक कहावत, सुनी होगी मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।

एक लोहा जितना तपता है उतना ही मजबूत औजार बनता है।

कभी-कभी इंसान अपनी मुसीबत तुम से हार कर अपने घुटने टेक देता है और खुद को कमजोर साबित कर देता है जो कि उसे नहीं करना चाहिए कभी-कभी जब इंसान के सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है और वह खुद को अकेला महसूस करने लगता है और उस वक्त इंसान को लगता है कि वह जितना अकेला रहेगा उतना अच्छा महसूस करेगा लेकिन नहीं इंसान मुसीबत में जितना अकेला रहेगा उतने ही जमात में अलग-अलग विचार आएंगे और वह कुछ भी कर सकता है खुद की भी जान जोखिम में डाल सकता है आत्महत्या भी कर सकता है इसीलिए हमें अपने कभी-कभी दोस्तों की जरूरत होती है और यह दोस्त कोई अलग दुनिया से नहीं आते हम अपने व्यवहार से अपने आसपास जा जहां भी जाते हैं सफर में किसी से बात करते हैं खुद को आप उनके सामने अपनी बातों के जरिए प्रस्तुत करते हैं या उनकी बातों को खुद समझते हैं उनकी रिस्पेक्ट करते हैं तो हमारे अच्छे दोस्त बन जाते हैं जब हम खुद को कभी अकेला महसूस करते हैं और जब हमें कोई रास्ता नहीं दिखता परेशानी से निकलने का तो उस वक्त हमें हमारे दोस्त काम आते हैं जो हमें उस मुसीबत से निकलने का हल बताते हैं माना कि हर दोस्त एक सा नहीं होता लेकिन हर दोस्त ऐसा भी नहीं होता कि मुसीबत के वक्त हमें छोड़कर चला जाए वह रास्ता बताता है नए-नए उपाय बताता है कि इस मुसीबत से निकलना होगा उसे टकराना होगा अक्सर हमने देखा है कि जो व्यक्ति जितना अकेला रहता है वह अंदर से टूट जाता है अगर हम अपने आसपास वाले लोगों से बातचीत नहीं करेंगे तो किसी को नहीं पता कि आप किस दुख से गुजर रहे हैं यह किस मुसीबत से गुजर रहे हैं वह मेरी हाथ जोड़कर अधिक से अधिक गुजारिश है प्रार्थना है अपने रवि को अच्छा रखें दोस्त अनेक ना रखें लेकिन एक रखें ऐसा रखें कि वह हमें समझे और मुसीबत से निकालने के रास्ते भी बताए और खुद को भी इस काबिल बनाए कि आप भी अपने दोस्तों के काम आए।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action