ममता कहाँ है
ममता कहाँ है
अनुपमा देवी आज मातृ दिवस पर भाषण देते हुए कुछ ज़्यादा ही जोश में बोल रही थीं।
"आज की आधुनिक माँ के पास अपने बच्चों को देने के लिए नए नए खिलौने हैं मोबाइल है, वीडियो गेम है। पर उनके पास ना तो समय है और ना ही ममता। आप ही बताओ आज की माँओं के पास है ममता ? कहाँ है ममता? कहाँ "
" मैडम वो तो मेरे पास है, मेरी गर्लफ्रेंड। आप कहो तो उसे स्टेज पर लेकर आऊँ? "
भीड़ में खड़े किसी मनचले ने मसखरी की तो सब ठाठकर हँस पड़े।
