मिट्ठू
मिट्ठू
"दादी, ये मिट्ठू तोता सिर्फ मेरा आपका और घर के लोगों के नाम के अलावा आगे और कुछ क्यूँ नहीं बोलता?" नन्हां चीकू अपनी दादी से मासूम सवाल कर बैठा जिसका जवाब दादाजी की तरफ से आया, "बेटा, ये पिंज़रे में बंद है इसलिए जितने लोगों का नाम अपने आसपास सुनता है इसे उतना ही बोलना आता है!"
"ओह,तो क्या इसलिए मम्मी को भी बाकी बाहर जानेवाली आंटी की तरह ज़्यादा नई और मॉडर्न चीज़ेँ पता नहीं हैँ क्यूंकि वो भी मिट्ठू की तरह सिर्फ घर में रहती हैँ ?" चीकू का मासूम सवाल था जो सबको अनुत्तरित कर गया।
