STORYMIRROR

Archna Goyal

Drama

3  

Archna Goyal

Drama

मीठा वाला प्यार

मीठा वाला प्यार

2 mins
425

भाई मुझे चिल्ली पोटेटो खाना है ला दे न। सेफाली ने अपने भाई से बड़े खुश हो कर कहा। नीरज मैं नहीं लाने वाला मम्मी ने खाना बना रखा है खा ले।

सेफाली नहीं मुझे नहीं खाना मैं तो चिल्ली पोटेटो ही खाऊँगी। मूँह बनाते हुए कहा।

नीरज खाना हो तो खा ले वरना भुखी मर थोड़ा नजर अंदाज करते हुए बोला और बेपरवाही सी दिखा कर वो चला गया अपने कॉलेज में।

सेफाली रोनी सी सुरत बना कर पैर पटकते हुए बिस्तर पर तकिये में मुँह छुपा कर लेट गई।

लेटे लेटे ही उसे नींद आ गई।

थोड़ी देर में डोर बेल बजी तो उसने उठ कर देखा तो पाया कि डिलीवरी बॉय खड़ा है हाथ में दो बॉक्स लिए। बॉय ने कहा मैडम आपका आर्डर और बॉक्स सेफाली की ओर बढ़ा दिया।

सेफाली ने कहा मैने तो कोई आर्डर नहीं दिया।

बॉय ने कहा ये आपका ही आर्डर है यही पता दिया था आर्डर पर।

आर्डर पर नं देखा तो वो उसके भाई का था। सेफाली ने कॉल करना चाहा वैसे ही नीरज का कॉल आ गया।

ले खा ले तुने तो सिर्फ चिल्ली पोटेटो ही मंगवाया था मैने तो पिज्जा मुप्त में ही भेज दिया है क्या याद रखेगी अपने भाई को।

मुस्कुराते हुए सेफाली ने अपने भाई को कहा लव यु भैय्या।   यु आर ग्रेट। भाई जल्दी से घर आजा फिर दोनो मिलकर खाएगे। खुश होकर चहकते हुए उसने पिज्जा और चिल्ली पोटेटो खाया भाई के साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama