STORYMIRROR

Divyanjli Verma

Drama Romance

4  

Divyanjli Verma

Drama Romance

मेरी पहचान हो तुम भाग-6

मेरी पहचान हो तुम भाग-6

3 mins
382

आज की मीटिंग एक foreginer कंपनी से थी।जो कि बहुत जरूरी थी। वैसे तो अर्श छोटी मोटी मीटिंग cancle कर देता है या फिर मैनेजर को बोल देता है कि वो देख ले।

मगर आज की मीटिंग से 500 करोड़ का फायदा होने वाला था। इसलिए अर्श को मीटिंग लेनी पडी।

लगभग 1 घण्टे बाद अर्श बाहर आता है। श्रुति अब भी अपना मनपसंद धुन प्ले कर रही थी।

अर्श श्रुति को बिना डिस्टर्ब किए उसके पास जाके पीछे से उसकी कमर मे हाथ डाल के उसे पकड़ लेता है। और उसके गले पर हल्के हल्के से kiss करने लगता है।

श्रुति अभी भी violin बजा रही होती है। अर्श धीरे से उसके कान मे बोलता है। "I love you baby"

 श्रुति को अब कुछ कुछ होने लगता है तो वो violin बजाना बंद कर देती है।और अर्श की तरह मूड के उसे hug कर लेती है। थोड़ी देर तक वो दोनों यू ही एक दूसरे से लिपटे रहते है।

फिर अर्श श्रुति से पूछता है," मेरा बच्चा,आपने खाना खाया।"

"नहीं अर्श, मैं आपका इंतजार कर रही थी।"

चलो फिर खाना खाते है।"फिर अर्श खाना ऑर्डर करने के लिए फ़ोन उठाता है। तो श्रुति उससे कहती है।

"अर्श आप कुछ भूल रहे है । "

"Baby मैं कुछ नहीं भूल रहा। मैंने आपकी आइस cream भी ऑर्डर कर दी है।"

"नहीं अर्श वो नहीं। आप कुछ और भूल रहे है।याद करिए। "

तो अर्श याद करने की कोशिश करता है। हालाकि अर्श को याद रहता है कि श्रुति ने सुबह उससे घूमने,शॉपिंग करने,आइस क्रीम पार्लर जाने और रात का डिनर भी साथ करने को कहा था। मगर फिर भी वो भूलने का नाटक करता है।

"Baby मुझे तो एसा कुछ याद नहीं आ रहा।"

"जाइए अर्श,मैं आपसे बात नहीं करूंगी। आप हमेशा एसा करते है।" और श्रुति बच्चों की तरह पैर पटकते हुए सोफ़े की तरफ जाती है। और गुस्से मे मुह फूला के सोफ़े पर बैठ जाती है।

अर्श को भी श्रुति को एसे छेड़ने मे बहुत मजा आती है।

फिर वो श्रुति के पास जाता है।और उसे गोद मे उठा लेता है और उससे कहता है, " मुझे सब याद है Baby ,आज आपको घूमना है फिर शॉपिंग करनी है फिर आइस क्रीम खानी है और हम घर आ जायेगे।"

"नहीं,हम रात का डिनर भी बाहर करेगे।"

"मगर ये तो आपने नहीं कहा था।"

"अर्श,मैंने कहा था। आप जान बुझ के एसा कर रहे। ना करिए मुझसे बात। छोड़िए मुझे।"

"अच्छा बाबा, अब नहीं करूगा। हम रात का डिनर भी बाहर ही करेगे। अब खुश मेरा बच्चा।"

" हाँ, I love you अर्श। आप कितने अच्छे हो।"

अर्श श्रुति के माथे पर kiss करके कहता है।

"I love you too मेरा बच्चा।"

तब तक दोनों का खाना भी आ जाता है और वो साथ में बैठ के खाना खाते हैं।

कहानी जारी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama