मेरी लेखनी का सफर
मेरी लेखनी का सफर
"डियर ,ये क्या बार बार मोबाइल पर लगी रहती हो।।?"
"रोहन, देखो ना मेरी कई सखियां स्टोरी मिरर पर ब्लॉगर बन गई हैं।आप जानते हैं ब्लागिंग करना कितना आसान है ? एप डाउनलोड करो, अपना प्रोफाइल बनाओ और बस लिखने की शुरुआत करो।इसी के साथ आपके लिए हर हफ्ते नई चुनौतियाँँ और प्रतियोगिता भी लेकर आता है।साथ ही पेज पर आपके बेस्ट ब्लॉग को फिचर्ड भी किया जाता है। जो भीड़ मे आपको अपनी एक नई पहचान बनाने का मौका देता है।"
"तुम्हें तो लिखने का बहुत शौक है हमेशा अपनी डायरी मे कुछ न कुछ लिखती रहती हो। तुम क्यों नहीं लिखने की शुरुआत करती?"
नहीं पिया, ये मेरे बस की बात नहीं, यहाँ तो एक से एक धुरंधर बैठे हैं।और तुम जानते हो ,लिखना यानि अपने रिश्तों को दांव पर लगाना, जब हम अपने आसपास के लोगों से प्रेरित हो कुछ लिखते हैं कुछ लोग तो उसे अपने दिल से लगा लेते है।"
"यह सोचना एक लेखक का काम नहीं है कौन उससे नाराज होता कौन खुश। एक लेखक का काम होता है अपनी कलम का जादू बिखेर लोगों के दिलों पर छा जाना ।इसिलिए अब ज्यादा मत सोचो मौका मिला है तो अपने सपनों को नई उड़ान दो।"
और फिर इसी तरह शुरू हुआ मेरी लेखनी का सफर।।मेरे हमसफर ने हमेशा मेरा साथ दिया ।जब कभी ब्लाग पब्लिश ना होने पर मैं लिखने की उम्मीद छोड़ देती हूँ वे हमेशा मुझे लिखने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, इसी तरह बनाई मैंने अपनी नई पहचान ।जब लोग कहते हैं कंचन तुम बहुत अच्छा लिखती हो दिल को सुकून सा मिलता है।
स्टोरी मिरर ने मेरे जैसे कई नये ब्लागर्स के जीवन मे प्रकाश की एक नई किरण बिखेरी है।
तो कैसा रहा आपकी लेखनी का सफर।।।शेयर करें ।और हाँ मेरे ब्लॉग पर लाईक कोमेंट शेयर करना ना भूले।
