STORYMIRROR

shiv sevek dixit

Romance

3  

shiv sevek dixit

Romance

मेरा पहला प्यार

मेरा पहला प्यार

3 mins
225


सोनम एक लड़के से बहुत प्यार करती थी, जिसका नाम रोहित था। दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गई और गुस्सा होकर सोनम ने रोहित के साथ ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया। पर सायद रोहित सोनम से बहुत प्यार करता था और वह सोनम से अलग नहीं होना चाहता था लेकिन सोनम ने रोहित से बात करना बंध कर दी और कई महीनों तक उनकी आपस में कोई बात नहीं हुई। काफी महीनों बाद एक दिन रोहित और सोनम दुबारा मिले। रोहित अभी भी सोनम से बहुत प्यार करता था और सायद सोनम के दिल में भी रोहित के लिए प्यार था इसलिए जिस दिन दोनों मिले उन दोनों ने बैठकर काफी बातें की। सायद दोनों ही एक दूसरे को काफी मिस करते थे। पर सोनम ने रोहित से अपनी प्यार की फीलिंग्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा और वहां से चली गई। कुछ हप्तों बाद सोनम और रोहित की फ़ोन पर काफी बातें हुई। पर सोनम ने रोहित को इस बात का एहसास नहीं होने दिया की वह अभी भी उससे बहुत प्यार करती है। इस तरह काफी समय बीत गया। एक दिन सोनम रोहित से मिलने उसके घर गई। उसके घर जाते ही सोनम ने देखा रोहित के साथ एक बहुत ही खूबसूरत लड़की बैठी हुई है। दोनों बहुत ही हंसी-मजाक में बातें कर रहे थे। तभी सोनम ने अचानक बिना सोचे समझे रोहित का हाथ पकड़कर उसे खड़ा किया और उसके गले लगाकर जोर-जोर से कहने लगी

, “तुम मेरे सिवा किसी और से कैसे प्यार कर सकते हो? मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ। बस मैं तुमसे कह नहीं पा रही थी की मैं अभी भी तुमसे प्यार करती हूँ क्युकी मैंने ही तुमसे ब्रेकअप किया था न इसलिए। मगर अब मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। आई लव यू रोहित।”उसी वक़्त रोहित और उसके पास बैठी लड़की जोर-जोर से हंसने लगे। तब रोहित ने सोनम से कहा, “सोनम जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। जिस लड़की को तुम मेरी गर्लफ्रेंड समझ रही हो वह मेरी मौसी की लड़की है। यह कल रात को ही गांव से यहाँ आई है। लेकिन इसकी बजह से आज मेरा प्यार मुझे वापस मिल गया। और सोनम तुमने तो मुझसे ब्रेकअप कर लिया था लेकिन मैंने कभी भी तुम्हारे प्यार को नहीं भुलाया। और मैं भगवान का शुक्रियादा करता हूँ की मुझे मेरा प्यार फिरसे मिल गया और तुम मेरे पास लौट आई।” उसी वक़्त सोनम रोहित से माफ़ी मांगती है और उससे यह वादा करती है, “हम दोनों की बीच चाहे कितनी भी लड़ाई हो मगर मैं तुम्हे छोड़ने की बात कभी नहीं करुँगी। क्युकी दो प्यार करने वालो के बीच में सच्चा प्यार होता है तो छोटी मोटी लड़ाई भी हो सकती है। रोहित मुझे माफ़ कर दो प्लीज, आगे से ऐसा कभी नहीं होगा। अब मुझे मेरी गलती का एहसास हो गया है।”तब रोहित कहता है, “तुम्हे माफ़ी मांगने की कोई जरुरत नहीं है सोनम।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance